गृह बंधन पूजा किट !
प्राचीन काल से ही घर की रक्षा के लिया गृह बंधन किया जाता रहा है । इसमे घर के रक्षा के लिए स्थान देवता, वास्तु देवता और विविध दिशा के स्वामी देवताओं को पूजन करके उनसे रक्षा की प्रार्थना की जाती है ।
नव गृह निर्माण के समय की जाने वाली पूजा के बाद वर्ष मे एक बार इस प्रकार की गृह रक्षा पूजा करने की परंपरा रही है जिसके अनुसार हम घर मे नारियल लाल कपड़े मे बांध कर लटकाते हैं ।
समय का अभाव और पूजा करने वाले व्यक्तियों की अनुपलब्धता की वजह से और घर के सौन्दर्य पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से यह परंपरा धीरे धीरे खतम हो रही है । जिसकी वजह से घरों मे नकारात्मक शक्तियां वास करने लग जाती हैं । इनसे बचाव के लिए ही नित्य पूजन और घर मे दीपक जलाए जाते हैं ।
रक्षा कारक देवताओं में भगवान भैरव को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है । इन्हें भगवान शिव का ही एक स्वरूप माना गया है । प्रत्येक पूजन में विघ्नों से रक्षा के लिए भगवान गणेश की पूजा के पश्चात सर्व विध रक्षा के लिए भगवान श्री भैरव का पूजन संपन्न किया जाता है । भैरव और अन्य रक्षा कारक देवताओं का पूजन करके गृह बंधन किट का निर्माण किया गया है ।
इस गृह बंधन किट मे भैरव यंत्र के अलावा रक्षा के लिए कुछ तांत्रिक सामग्रियों का संकलन किया गया है । जिसे आप अपने घर के प्रमुख दरवाजे पर लटका सकते हैं या पूजा स्थान मे रख सकते हैं ।
इसे घर के प्रमुख द्वार के ऊपर लटका दें और उसे अगरबत्ती दिखाते रहेंगे तो नकारात्मक शक्तियों का घर के अंदर प्रवेश नहीं हो पाता है । इससे घर की रक्षा भी होती रहती है ।
आपके नाम से गृहबंधन किट को अभिमंत्रित करके आपको स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था की जा सकती है ।
यदि आप इच्छुक हो तो आप निम्नलिखित जानकारी मेरे व्हाट्सएप नंबर 7000630499 पर भेज देंगे ➖
1> निर्धारित शुल्क ₹ 5100 रुपये का शुल्क फोन पे/गूगल पे//पे टी एम के द्वारा भेजे जाने की रसीद/स्क्रीन शॉट ।
2> आपका नाम ।
3> आपका गोत्र, जन्म तिथि,समय,स्थान (यदि मालूम हो तो )
4> बिना चश्मे के आपकी एक ताजा फोटो जिसमे आपका चेहरा और आँखें स्पष्ट दिखती हों ।
5> पिन कोड़ सहित, आपका पूरा डाक का पता, जिस पते पर पार्सल भेजना है । साथ मे आपका वह मोबाइल नंबर जिस पर पोस्टमेन आवश्यकता पड़ने पर आपसे पार्सल डिलिवरी के समय संपर्क कर सके ।